Darbhanga News: तालाब में डूबने से दिव्यांग किशोर की मौत

Darbhanga News:लगमा निवासी ललित राम के 12 वर्षीय पुत्र राम कुमार राम की मौत घर से कुछ ही दूरी पर स्थित अभयनाथ झा के निजी तालाब में डूबने से हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 10, 2025 10:02 PM

Darbhanga News: अलीनगर. नभरपट्टी गांव में गुरुवार की सुबह घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लगमा निवासी ललित राम के 12 वर्षीय पुत्र राम कुमार राम की मौत घर से कुछ ही दूरी पर स्थित अभयनाथ झा के निजी तालाब में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि रामकुमार अपनी माता महारानी देवी के साथ पांच दिन पहले अपने नाना दुःखी राम के घर नभरपट्टी आया था. वह शरीर से पूरी तरह दिव्यांग था. वह चल-फिर नहीं सकता था. बड़ी मुश्किल से खिसककर कुछ दूर चलता था. वह बोल भी नहीं पाता था. हालांकि न जाने कैसे वह अहले सुबह नाना के घर से पोखर तक पहुंच गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. उसे नहीं देख घर के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो इसी क्रम में तालाब में उपलाते उसका शव देखा गया. ग्रामीणों के साथ परिजनों ने शव को बाहर निकाला. स्थानीय चौकीदार ने परिजनों को शव लेकर थाना पर चलने को कहा. थाना पर आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार शव पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार भी कर दिए जाने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है