Darbhanga News: पीजी हिंदी विभाग की पूर्व अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव के पुत्र देवेन भारती बनें मुंबइ के पुलिस कमिश्नर

Darbhanga News:नगर थाना क्षेत्र के सकमा पुल निवासी आइपीएस अधिकारी देवेन भारती को मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.

By PRABHAT KUMAR | April 30, 2025 10:26 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के सकमा पुल निवासी आइपीएस अधिकारी देवेन भारती को मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. देवेन भारती, ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के पीजी हिंदी विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. भारती श्रीवास्तव व त्रिपुरारी शरण के सबसे बड़े पुत्र देवेन ने 26/11 को मुंबई आतंकी हमले में लोगों की जान बचाने समेत मामले के अनुसंधान में काफी नाम कमाया था. समझा जा रहा है कि इसी का इनाम उन्हें आज मुंबई पुलिस कमिश्नर बनाकर दिया गया है. देवेन भारती पांच भाई- बहन में सबसे बड़े हैं. इनके बाद छोटी तीन बहन व सबसे छोटा भाई है. उनके माता पिता का निधन हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है