Darbhanga News: जीवछ घाट के निकट मिली बलभद्रपुर के युवती की लाश

Darbhanga News:जीबछ घाट के निकट टाटा मोटर्स के पीछे रविवार की सुबह पुलिस को एक युवती की लाश मिली.

By PRABHAT KUMAR | March 30, 2025 10:57 PM

Darbhanga News: सदर. जीबछ घाट के निकट टाटा मोटर्स के पीछे रविवार की सुबह पुलिस को एक युवती की लाश मिली. शव की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ला निवासी गणेश सहनी की 24 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सदल-बल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. युवती के बैग से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि खुशी कुमारी शनिवार को अपनी मौसी के घर मधुबनी से लौट रही थी, इसी दौरान किसी कारणवश ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. इधर खुशी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता गणेश सहनी ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है