Darbhanga News: दरभंगा जंक्शन पर डीलक्स शौचालय से रेल यात्री की फंदे से झूलती मिली लाश
Darbhanga News:दरभंगा जंक्शन के डीलक्स शौचालय से एक अज्ञात युवक की फंदे पर झूलती लाश बरामद हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा जंक्शन के डीलक्स शौचालय से एक अज्ञात युवक की फंदे पर झूलती लाश बरामद हुई. यह खबर फैलते ही सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को तत्काल कब्जे में लेते हुए गुरुवार की सुबह अंत्य परीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. युवक के पास से एक रेल टिकट मिला जो आगरा से जयनगर के लिए था. उसकी अपनी पहचान से जुड़ा किसी तरह का दस्तावेज नहीं मिलने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो सकी. सूचना पर बीती आधी रात रेल डीएसपी रौशन गुप्ता पहुंचे. छानबीन में जुट गये. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. इस मामले में दरभंगा जंक्शन से जारी मेमो के आधार पर जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब आठ बजे एक युवक डीलक्स शौचालय पहुंचा. वह खाली हाथ था. उसने शौचालय का उपयोग करने की बात कही. वहां मौजूद कर्मी ने उपरी तल के शौचालय का उपयोग करने के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि काफी देर बाद तक वह वापस नहीं आया. इस बीच दूसरे यात्री पहुंचे. उसने अंदर से शौचालय बंद रहने की बात बतायी. इसके बाद कई बार आवाज दी गयी. खटखटाया गया, लेकिन प्रत्युत्तर कुछ नहीं मिला. आशंका होने पर शौचालय पर तैनात कर्मी ने जीआरपी को इस बाबत खबर दी. रात लगभग 10 बजे जीआरपी पहुंची. गेट तोड़ा गया तो वह शौचालय के वेंटिलेटर में लगे ग्रिल में सफेद गमछे के फंदे पर झूलता नजर आया. आशंका जतायी जा रही है कि वह शौचालय की बाल्टी लगा ऊपर चढ़ गया और गमछे से गले में फंदा डाल झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला, लेकिन प्रथम दृष्टया कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखा. वैसे सभी पहलुओं को ध्यान में रख जांच शुरू कर दी गयी है. रेल डीएसपी ने बताया कि मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक शव को शीतगृह में सुरक्षित रखा जायेगा. इधर, इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है. प्लेटफाॅर्म पर मिली सिमरी बनौली के वृद्ध की लाश दरभंगा. दरभंगा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार-पांच पर बुधवार की रात एक वृद्ध की लाश मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तलाशी ली तो वृद्ध के पास से एक मोबाइल व एक डायरी मिली. उसीके मोबाइल से डायरी पर अंकित एक नंबर पर संपर्क किया गया तो वृद्ध की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली वार्ड दो निवासी मोहन भगत के रूप में हुई. मृतक की उम्र 70 से 75 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. वे पान बेचने का काम करते थे. बताया गया कि सूचना पर वृद्ध के परिजन पहुंचे. बताया कि लाख मना करने के बाद भी वे काम करना नहीं छोड़ रहे थे. पान बेचकर आर्थिक उपार्जन कर रहे थे. परिजनों ने स्वभाविक मौत की बात कह शव का अंत्यपरीक्षण कराने से इंकार कर दिया. इसके बाद जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
