Darbhanga News: संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में दरभंगा नृत्य महोत्सव कल

Darbhanga News:कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को दरभंगा नृत्य उत्सव का आयोजन किया जायेगा.

By PRABHAT KUMAR | March 27, 2025 11:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सृष्टि फाउंडेशन, रामबाग के 19वें वार्षिकोत्सव पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को दरभंगा नृत्य उत्सव का आयोजन किया जायेगा. फाउंडेशन के सचिव डॉ मनोहर कुमार पाठक ने बताया कि महोत्सव को लेकर पिछले तीन दिनों से ओडिशा से पधारे नृत्य गुरु संचिकांत प्रधान बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं. आयोजन के दौरान दर्जनभर छोटे बच्चे भी कला का प्रदर्शन करेंगे. बताया कि कार्यक्रम दो चरण में होगा. प्रथम सत्र में सुबह 11 बजे से संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में नृत्य प्रतियोगिता सुनिश्चित है. विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न आदि दिया जाएगा. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शाम छह बजे मुक्ताकाश मंच पर सृष्टि फाउंडेशन के कलाकार और अतिथि कलाकार अलग- अलग विधा में प्रस्तुति देंगे. इसे लेकर ओडिशा से बांसुरी वादक सौम्य रंजन जोशी, वायलन वादक प्रदीप कुमार महाराणा, कोलकाता से नृत्यांगना सोमा मंडल प्रदर्शन में भाग लेंगे. ओडिशी गायक रास बिहारी नाथ की गायकी भी लोगों को सुनने को मिलेगी. ओडिशी नर्तक संचिकांत प्रधान भी अपनी प्रस्तुति देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है