Darbhanga News: महिला के साथ जोर जबदस्ती व छिनतई

Darbhanga News:खरीददारी करने दुकान जा रही एक महिला के साथ गलत नीयत से जोर जबरदस्ती एवं छीनतई करने का मामला सामने में आया है.

By PRABHAT KUMAR | June 8, 2025 10:04 PM

Darbhanga News: कमतौल. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक जून की शाम करीब सात बजे खरीददारी करने दुकान जा रही एक महिला के साथ गलत नीयत से जोर जबरदस्ती एवं छीनतई करने का मामला सामने में आया है. मामले में महिला ने बग्घा निवासी उमाकांत सूर्य एवं उसके पुत्र वेद प्रकाश पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि बग्घा निवासी उमाकांत मिश्र उसे दुकान जाने के दौरान सामान देने के लिए बुलाया. पास जाने पर गलत नीयत से हाथ पकड़ कर एक कमरे में ले गया. जमीन पर पटक कर कपड़ा फाड़ दिया. साथ ही जोर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर कान से सोने का कर्णफूल एवं सामान खरीदने के लिए रखे दो हजार रुपए नगद जबरन छीन लिया. शोर मचाने पर लोग जुटे तो जान बची. पुलिस में जाने पर जान से मारने की भी धमकी दिया. बाद में उसके पुत्र वेद प्रकाश ने भी मोबाइल से जान मारने की धमकी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है