Darbhanga News: नौवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
Darbhanga News:थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन मई को स्कूल से घर लौटने के दौरान नौवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है.
Darbhanga News: केवटी. थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन मई को स्कूल से घर लौटने के दौरान नौवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. मामले में नाबालिग लड़की की मां ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि अपने स्तर से काफी खोजबीन की. नहीं मिलने के बाद थाना में आवेदन दिया है. बताया कि गांव के दो सगे भाई पंकज सहनी व पप्पू सहनी अन्य दो युवकों के सहयोग से नाबालिग लड़की को टेम्पो में जबरन बैठाकर ले गये. आरोपित ने फोन कर कहा कि तुम्हारी बेटी को मैं ले जा रहा हूं. पुलिस को सूचना देगी तो परिणाम काफी बुरा होगा. आरोपित के घर नाबालिग लड़की को लौटाने की गुहार लगायी तो उसके परिजनों ने डांट-डपटकर भगा दिया. उन्होंने थानाध्यक्ष से सकुशल बेटी को बरामद करने की गुहार लगायी है. इस बावत थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
