Darbhanga News: कला में चांदनी, विज्ञान में आस्था व वाणिज्य संकाय में जिला टॉपर बने दुर्गेश व अंकिता
Darbhanga News:तीनों संकाय के टॉप थ्री में शामिल कुल 14 में से 10 बालिका ने अपनी जगह बनायी.
Darbhanga News: दरभंगा. बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों का दबदबा रहा. तीनों संकाय के टॉप थ्री में शामिल कुल 14 में से 10 बालिका ने अपनी जगह बनायी. कला संकाय के टॉप थ्री में सभी बालिका शामिल रही. इस संकाय में चांदनी कुमारी जिला टॉपर बनी. चांदनी परियोजना गर्ल्स हाइस्कूल कोर्थू की छात्रा है. उसे 463 अंक मिले हैं. इस संकाय के टॉप थ्री में शामिल सभी चार छात्रा है. विज्ञान संकाय की कुमारी आस्था 471 अंक हासिल कर जिला टॉपर बनी. आस्था उच्च माध्यमिक विद्यालय भराठी सिंहवाड़ा की छात्रा है. इसी संकाय में प्लस टू औंकार उच्च विद्यालय बिरौल की छात्रा वंदना कुमारी 470 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही. वाणिज्य संकाय में समान अंक लाकर दुर्गेश मल्लिक एवं अंकिता कुमारी जिला टॉपर बने हैं. दोनों को 461-461 अंक मिले हैं. वाणिज्य के टॉप थ्री में चार छात्रा है.
ग्रामीण इलाके के छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा
तीनों संकाय के टॉपर्स के विश्लेषण से पता चलता है कि टॉप थ्री में शामिल 14 छात्र- छात्राओं में 13 गांव के रहने वाले हैं. शहर के सीएम कॉलेज एवं एमएलएसएम कॉलेज से दो-दो छात्र-छात्राएं अपना स्थान टॉप थ्री में बना सके. इनमें भी तीन गांव से हैं. जबकि अन्य सभी छात्र छात्राएं ग्रामीण इलाकों के स्कूलों से हैं.
वाणिज्य संख्या में दो टॉपर को समान अंक
वाणिज्य संख्या में 461- 461 अंक हासिल कर दो जिला टॉपर बने हैं. दुर्गेश मल्लिक एमएलएसएम कॉलेज एवं अंकिता कुमारी सीएम कॉलेज की छात्रा है. जबकि विज्ञान संकाय में विवेक कुमार, उज्ज्वल प्रियदर्शी एवं रचित कुमार को समान अंक 459 हासिल हुआ है. वाणिज्य संख्या में तीसरे स्थान पर रहे दो बच्चे आकांक्षा एवं प्रीति को 452-452 अंक मिले हैं. कला संकाय में 459 अंक लाकर आफरीन तथा राबिया दूसरे स्थान पर रही.कला के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं
रैंक- नाम- विद्यालय का नाम- अंक1- चांदनी कुमारी- परियोजना गर्ल्स कोर्थू- 7632- आफरीन- उमावि दिघियार उर्दू केवटी- 4592- राबिया शाहीन- उमावि, बंधौली जाले – 459
3- सानिया खातून- परि उवि आनंदपुर- 458वाणिज्य के टॉप थ्री
1- दुर्गेश मल्लिक- एमएलएसएम कॉलेज- 4611- अंकिता कुमारी- सीएम कॉलेज- 4612- विनम्रता कुमारी- उमावि रामपुरा, सिंहवाड़ा- 4533- आकांक्षा कुमारी- सीएम कॉलेज- 4523- प्रीति कुमारी- परियोजना उमावि रामपुरा – 452
विज्ञान संकाय के टॉप थ्री
1- कुमारी आस्था- उमावि भराठी सिंहवाड़ा – 4712- वंदना कुमारी – प्लस टू ओंकार उवि- 4703- विवेक कुमार – एलएम एचएस आनंदपुर- 4593- उज्जवल प्रियदर्शी- प्लस टू ओंकार उवि – 4593- रचित कुमार- एमएलएसएम कॉलेज- 459डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
