Darbhanga News: पीएचडी एडमिशन टेस्ट: इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को करना होगा इंतजार

Darbhanga News:लनामिवि मे पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

By PRABHAT KUMAR | May 12, 2025 10:07 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि मे पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. कारण यह है कि विवि ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पीएटी) का परिणाम तो जारी कर दिया है, लेकिन अब तक इंटरव्यू का शेड्यूल जारी नहीं किया है. इसे लेकर अभ्यर्थियों में संशय बढ़ने लगी है. विवि सूत्रों की मानें तो इंटरव्यू का आयोजन ग्रीष्मावकाश के बाद होने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो अभ्यर्थियों को अभी लगभग एक माह से अधिक इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि लनामिवि में पीएटी- 2023 का आयोजन 20 अप्रैल को तथा रिजल्ट चार मई को जारी कर दिया गया था. अब पीएटी उत्तीर्ण एवं पीएटी से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होना है. इसके बाद अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी होगी और विषय वार रिक्त सीटों के विरूद्ध अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जाना है. इधर रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह बाद भी विवि इंटरव्यू का शेड्यूल जारी नहीं कर सका है. बताया जाता है कि पीएटी का रिजल्ट जारी होने के बाद कोर कमेटी की एक बैठक आठ मई को तो हुई, लेकिन इंटरव्यू के तिथि को लेकर सदस्यों में आम सहमति नहीं बन सकी है. ऐसे में ग्रीष्मावकाश के बाद इंटरव्यू आयोजित होने की संभावना को बल मिल रहा है. बता दें कि लनामिवि में 21 मई से 20 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा. विवि की पीआरओ डॉ बिंदु चौहान ने कोर कमेटी की बैठक की पुष्टि करते हुए बताया कि इंटरव्यू शेड्यूल को लेकर अगली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा. हालांकि अगली बैठक को लेकर कोई तिथि स्पष्ट नहीं की गई है. बता दें कि परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा के संयोजन मे गठित कोर कमेटी में डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता, कॉलेज निरीक्षक प्रो. अरुण कुमार सिंह, आइक्यूएसी निदेशक डॉ ज्या हैदर, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है