VIDEO: बुलडोजर देखते ही बाजार में आया तूफान! दुकानदार समेटने लगे अपना सामान 

Darbhanga Bulldozer Action: दरभंगा के कमतौल बाजार में उस वक्त तूफान मच गया जब प्रशासन का बुलडोजर वहां पहुंचा. बुलडोजर वहां पहुंचते ही दुकानदार अपना समान हटाने लगें. वीडियो देखे.

By Nishant Kumar | January 3, 2026 4:03 PM

Bihar Bulldozer Action: दरभंगा कमतौल बाजार में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का काम शुरू हो  गया है. भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में कार्यपालक पदाधिकारी और थानाध्यक्ष अतिक्रमण मुक्त कराने में जुटे हैं. शहर में बुलडोजर देखते ही दुकानदार अपना समान समेटने लगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें