Darbhanga News: पत्नी व ससुरालियों से नाखुश जीजा ने गला रेत कर दी अपने साले की हत्या

Darbhanga News:छह दिन पूर्व जोगियारा गांव से मिली युवक की लाश मामले का पुलिस ने बुधवार को उद्भेदन कर लिया है.

By PRABHAT KUMAR | April 30, 2025 10:13 PM

Darbhanga News: जाले. छह दिन पूर्व जोगियारा गांव से मिली युवक की लाश मामले का पुलिस ने बुधवार को उद्भेदन कर लिया है. मृतक विकास की हत्या उसके अपने जीजा ने गला रेतकर कर दी थी. हैरत में डालने वाली बात यह है कि उस सनकी ने हत्या का वीडियो बनाकर अपनी पत्नी सह मृतक के बहन को भी भेज दिया है. इस आशय की जानकारी संवाददाताओं का देते हुए एसडीपीओ सदर-टू ज्योति कुमारी ने बताया कि विकास कुमार की हत्या उसके बहनोई हरिचंदन राम ने कर दी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा निवासी स्व. लखन राम का पुत्र है. उसने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने उसके साथ दो मोबाइल व चप्पल बरामद किया है. इसमें एक मोबाइल व चप्पल मृतक का है. पुलिस उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून से सने हत्यारे के कपड़े बरामद करने का प्रयास कर रही है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में हरिचंदन राम का प्रेम विवाह मृतक की बहन के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद हरिचंदन की पत्नी का किसी दूसरे के साथ प्रेम-प्रसंग चलने लगा. इससे आजिज होकर उसने घटना को अंजाम दिया. बता दें कि ग तंत्र 24 अप्रैल की रात जोगियारा के ड्योढ़ी पोखर स्थित एक बगीचे में विकास कुमार की नृशंस हत्या कर दी गयी थी. मामले में विकास की मां सीतामढ़ी टाउन थाना क्षेत्र के कौआही पोखर निवासी स्व. दिलीप मंडल की पत्नी सोनी देवी ने हत्या से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें उसने अपने छोटे दामाद हरिचंदन राम समेत चार अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है