Darbhanga News: पुलिसिया लाठी चार्ज के विरुद्ध डीएम व एसएसपी से मिला भाजपा का शिष्टमंडल

Darbhanga News: भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरुद्ध पार्टी का शिष्टमंडल सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी से मिला.

By PRABHAT KUMAR | June 9, 2025 5:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरुद्ध पार्टी का शिष्टमंडल सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी से मिला. शिष्टमंडल का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने दोनों पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा निर्दोष भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज की घटना से अवगत कराया. बताया कि जब प्रशासन द्वारा मशाल जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिली तो हमने मौजूद वहां सभी कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी दी कि चूकी प्रशासन ने मशाल जुलूस की अनुमति नहीं दी है, तो हम लोग मशाल जुलूस नहीं निकलेंगे. अपने कार्यकर्ताओं को समझा ही रहे थे कि वहां एसडीओ एवं एसडीपीओ वहां रखे मशाल को जब्त करने लगे. अधिकारी को बताया गया कि मशाल जुलूस नहीं निकला जायेगा, बावजूद वहां मौजूद एसडीओ व एसडीपीओ ने लाठी चार्ज करा दिया. जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी एवं एसएसपी से आग्रह किया की सारी घटना का वीडियो फुटेज देखकर दोषी अधिकारी एवं पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें, नहीं तो भाजपा कार्यकर्ता और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देशद्रोही ताकतों के विरुद्ध आंदोलन करना हम सभी का अधिकार है. इस बावत पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी के अनुसार, शिष्टमंडल की बात दोनों पदाधिकारियों ने गंभीरता से सुनी. घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आश्वस्त किया कि इसकी जांच एडीएम एवं सीटी एसपी से करायी जाएगी. शिष्टमंडल में रंगनाथ ठाकुर, जिला महामंत्री संतोष पोद्दार, सुजीत मल्लिक, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, जिला प्रवक्ता सह वार्ड पार्षद आशुतोष कुमार, राकेश रौशन चौधरी, राजीव प्रकाश मधुकर, राजेश रंजन व राहुल पासवान शामिल थे. सनद रहे कि आरएसएस की तुलना पाकिस्तान से किये जाने के डिप्टी मेयर नाजिया हसन के बयान के खिलाफ हिंदू संगठनों ने गत शनिवार को मशाल जुलूस निकालने की घोषणा कर रखी थी, लेकिन ऐन वक्त पर प्रशासन ने जुलूस की अनुमति नहीं होने की बात कह इसे रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया गया, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता जख्मी हो गये, जिनमें महिलाएं भी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है