अस्पतालों से बिना पूर्व अनुमति के गायब हो जाते नर्सिंग स्टाफ

अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग स्टाप बिना पूर्व अनुमति के डयूटी से गायब हो जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसे संजीदगी से लिया है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 11:27 PM

दरभंगा. अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग स्टाप बिना पूर्व अनुमति के डयूटी से गायब हो जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसे संजीदगी से लिया है. एएनएम, स्टाफ नर्स, ग्रेड ए एवं नर्सिंग ट्यूटर बिना विभागीय स्वीकृत कराये अवकाश पर चले जाते हैं. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है. इस कारण चिकित्सा प्रक्रिया पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इसका खामियाजा मरीज व परिजनों को भुगतना पड़ता है. इसे लेकर स्वास्थ्य निदेशालय ने अब सख्त रूप अख्तियार किया है. स्वास्थ्य निदेशालय के निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) डॉ सुनील कुमार झा ने डीएमसीएच अधीक्षक, सीएस एवं एएनएम नर्सिंग स्कूल, जीएनएम नर्सिंग स्कूल, बीएससी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य को लेटर जारी कर इस बाबत दिशा- निर्देश दिया है. नर्सिंग कर्मियों के बिना पूर्व स्वीकृति के अवकाश पर चले जाने को अनुपस्थित मानते हुए नियमानुसार विभागीय कार्रवाई करने को कहा है. जारी निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ अवकाश की मंजूरी के बिना अपनी मर्जी से छुट्टी पर चले जाते हैं. अवकाश के बाद आवेदन को स्वीकृति के लिये विभाग को भेजा जाता है. यह नियम के अनुसार गलत है. किसी भी नर्सिंग स्टाफ को अवकाश मंजूर करने वाले अधिकारी के पूर्व अनुमति के बिना छुट्टी पर जाने की अनुमति नहीं दिये जाने को कहा है. इसका अनुपालन नहीं करने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा. अस्पतालों व सरकारी कार्यालयों में अवकाश के लिये अधिकारी की मौखिक मंजूरी लेकर संबंधित कर्मी छुट्टी पर चले जाते हैं. बताया जाता है कि इसमें अधिकारियों की भी सांठगांठ रहती है. संबंधित कर्मी इसका लाभ उठाते हुए पूर्व में दिये लेटर बाद में वापस ले लेते हैं तथा पिछले दिनों की हाजिरी बना लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version