Darbhanga News: कलश यात्रा के साथ धर्मपुर में भागवत आरंभ

Darbhanga News:उजान धर्मपुर पंचायत भवन के समीप भागवत कथा को लेकर शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.

By PRABHAT KUMAR | June 7, 2025 5:41 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. उजान धर्मपुर पंचायत भवन के समीप भागवत कथा को लेकर शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. 31 कलश यात्रियों ने कथा स्थल से बाबा विदेश्वरनाथ मंदिर तक पद यात्रा की. जयकारा लगाते हुए पवित्र जल कलश में लेकर मंदिर की परिक्रमा करते हुए पुनः कथा स्थल पर कलश स्थापित किया. इसके उपरांत भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. कथावाचक आचार्य नटवर नारायण झा ने कहा कि उजान गांव की तुलना उज्जैन के उज्जयिनी से की जानी चाहिए. वहां भी जिस जगह कथा स्थल है, उस टोला का नाम धर्मपुर है. यह महज संयोग है. उन्होंने कहा कि कथा के आयोजन से अधिक फल कथा श्रवण करने वाले भक्तों को मिलता है. भगवान भाव के प्रेमी हैं. भाव जिसमें तनिक भी दिख जाये, भगवान उसमें बस जाते हैं. कथा के मुख्य यजमान मदन मोहन झा व अनुराधा झा ने कहा कि क्षेत्र की शांति, समृद्धि, वैभव, मैत्री और सनातन धर्म-संस्कृति के रक्षार्थ इसका आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है