Darbhanga : जेके कॉलेज में तीन विषयों में पीजी की पढ़ाई की मिली स्वीकृति
जनता कोशी कॉलेज में अब स्नातकोत्तर की भी पढ़ाई होगी. ग्रामीण इलाके के बच्चों को अब पोस्ट ग्रेजुएट करने के लिए जिला मुख्यालय या दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं होगी.
सुदूर ग्रामीण इलाके की विशेषकर छात्राओं को होगी सहूलियत हिंदी, इतिहास व समाजशास्त्र विषय में छात्र कर सकेंगे पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विवि प्रशासन के प्रति जताया आभार बिरौल. जनता कोशी कॉलेज में अब स्नातकोत्तर की भी पढ़ाई होगी. ग्रामीण इलाके के बच्चों को अब पोस्ट ग्रेजुएट करने के लिए जिला मुख्यालय या दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं होगी. खासकर इलाके के छात्राओं के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि लनामिवि की अधिषद की बैठक में इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई प्रारंभ शुरू करने का निर्णय लिया गया है. आगामी सत्र 2025-27 व 2026-28 से क्रमशः इतिहास, समाजशास्त्र व हिन्दी विषयों में स्नातकोत्तर की शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. इस घोषणा से क्षेत्र में हर्ष व उल्लास है. लंबे समय से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्र के छात्रों की यह मांग रही थी कि उच्च शिक्षा की सुविधा उन्हें स्थानीय स्तर पर मिले, ताकि उन्हें दूर शहरों का रुख नहीं करना पड़े. इसमें महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्यनारायण पांडेय का प्रयास अहम बताया जा रहा है. इसे लेकर प्रधानाचार्य ने कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. कहा है कि यह निर्णय केवल एक शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि वर्षों से चली आ रही संघर्षशील मांग का साकार होना है. शुक्रवार का दिन निश्चित रूप से कोशी क्षेत्र की शिक्षा के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
