Darbhanga News: रामनवमी पर निकाली गयी भव्य व आकर्षक झांकी

Darbhanga News:राम जानकी व्यायामशाला से रामनवमी पर्व पर रविवार को भव्य व आकर्षक झांकी निकाली गई.

By PRABHAT KUMAR | April 6, 2025 10:49 PM

बहेड़ी. बाजार के राम जानकी व्यायामशाला से रामनवमी पर्व पर रविवार को भव्य व आकर्षक झांकी निकाली गई. जिसमें लोगों ने जुलूस में शामिल होकर बहेड़ी बरियाही घाट रोड स्थित व्यायामशाला से महावीर जी चौराहे होते हुए बघौनी चौक पहुंचा.फिर जुलूस में शामिल लोग पुनः महावीर जी चौराहे से बहेड़ी लहेरियासराय मुख्य सड़क में पावर हावस पहुंचा.इसके बाद फिर महावीर जी चौराहे से बहेड़ी बहेड़ा मुख्य सड़क में हाई स्कूल तक गाजे बाजे के साथ पहुंचा.इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने भगवान राम व हनुमान के जयकारे लगाते हुए जुलूस में शामिल दिखे.साथ ही जगह जगह रुक कर पौराणिक पारंपरिक हथियार लाठी, भाला,फरसा,तलवार, वाना सहित अन्य हथियारों से अपना करतब दिखाया.जिससे स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया. वहीं रामनवमी की झांकी को लेकर विभिन्न प्रकार के वाहनों पर राम दरबार,राजा हरीशचंद्र,भक्त हनुमान सहित विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकी तैयार कर उसे आकर्षक रूप से सजाया गया था.जिसे देखने को लेकर बाजार में सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई थी.जबकि पूरे बाजार को भगवा झंडा से पटा दिया गया था.जिससे पूरे बाजार भगवा मय बना हुआ था.इसको लेकर सीओ धनश्री वाला तथा थानाध्यक्ष बरूण कुमार गोस्वामी पुलिस बल के साथ निगरानी में जुटे दिखे.इसको लेकर रामनवमी कमिटी के अध्यक्ष लालबाबू महतो ने बताया की करीब 16 वर्षों से रामनवमी पर्व पर आकर्षक झांकी निकाली जाती है.इसको लेकर रामनवमी कमिटी के सदस्यों के तत्परता से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाता आ रहा है.इसको लेकर ग्रामीण एस पी आलोक ने बताया कि पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर जगह जगह पुलिस फोर्स को मुस्तैद किया गया है. पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्लेथा किया गया है. जुलूस की निगरानी को लेकर जगह जगह सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है. इसको लेकर एसडीपीओ अशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष बरूण कुमार गोस्वामी सहित अन्य पदाधिकारियों को मुस्तैद किया गया है.इस दौरान रामनवमी कमिटी के कोषाध्यक्ष काशी कांत महतो, पवन कुमार महतो,राम प्रकाश महतो,अमित कुमार भगत, मुख्य पार्षद मनोज लालदेव, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू चौधरी, शत्रुध्न महतो, रमेश लाल,कृष्ण कुमार महतो,अजय लाल, मुरारी महतो,बेचन मुखिया,विनोद कुमार, चंचल चेतन, हरेराम ठाकुर, बिरेंद्र कुमार,अमरजीत कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल होकर काफी सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है