Darbhanga News: दरभंगा जंक्शन पर अलर्ट, आरपीएफ व जीआरपी चौकस

Darbhanga News:पहलगाम हमले के बाद देश में जारी हाइ अलर्ट को देखते हुए दरभंगा जंक्शन पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है.

By PRABHAT KUMAR | May 6, 2025 10:26 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पहलगाम हमले के बाद देश में जारी हाइ अलर्ट को देखते हुए दरभंगा जंक्शन पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. जीआरपी एवं आरपीएफ लगातार सघन जांच अभियान चला रही है. हालांकि सात मई बुधवार को संभावित हमले से सुरक्षा को लेकर आमजन को तैयार करने के लिए घोषित मॉक ड्रिल वाले स्थलों में दरभंगा जंक्शन का नाम नहीं है. इस बाबत स्थानीय स्तर पर किसी तरह का आदेश-निर्देश भी जारी नहीं किया गया है, लेकिन विशेष चौकसी वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस अधिकारी बरत रहे हैं. प्लेटफार्म से लेकर पूरे परिसर की बारीक निगरानी की जा रही है. यात्री विश्राम कक्ष के साथ ही बाहरी परिसर एवं प्रवेश एवं निकास द्वार पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर है. यात्रियों की भी जांच की जा रही है. जीआरपी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि जंक्शन की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. वहीं आरपीएफ के इंस्पेक्टर पुखराज मीणा ने बताया कि रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. अधिकारियों के निर्देश का अक्षरश: पालन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है