Darbhanga News: एआइएसएफ ने कुलसचिव को किया सम्मानित

Darbhanga News:कुलसचिव प्रो. दिव्या रानी हांसदा को एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, राज्य संयुक्त सचिव शरद कुमार सिंह आदि ने मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया.

By DIGVIJAY SINGH | June 3, 2025 10:50 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के कुलसचिव प्रो. दिव्या रानी हांसदा को एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, राज्य संयुक्त सचिव शरद कुमार सिंह आदि ने मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया. छात्र नेताओं ने कहा कि लनामिवि में पहली बार महिला का कुलसचिव होना गौरव की बात है. लनामिवि की प्रथम महिला कुलसचिव के तौर पर इनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा. कुलसचिव बनने से छात्र संगठनों में काफी खुशी है. कहा कि अब विश्वविद्यालय की स्थिति में काफी सुधार होगा. इस दौरान छात्र नेता मोहित यादव एवं सिद्धार्थ भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है