Bihar News: सोशल मीडिया पर प्यार, मंदिर में शादी और फिर धोखा! दरभंगा में युवती को छोड़कर फरार हुआ युवक

Bihar News: फेसबुक पर शुरू हुई पहचान पहले प्यार में बदली और फिर देवघर में शादी तक पहुंची. लेकिन शादी के चंद दिन बाद ही युवती को दरभंगा में बेसहारा छोड़ युवक फरार हो गया. अब पीड़िता न्याय के लिए थाने का चक्कर काट रही है.

By Anshuman Parashar | August 2, 2025 7:04 PM

Bihar News: बिहार की एक युवती के साथ सोशल मीडिया के भरोसे किए गए रिश्ते का ऐसा अंजाम हुआ कि वह देवघर में शादी करने के कुछ ही दिनों बाद दरभंगा की सड़कों पर बेसहारा हाल में भटकती मिली. युवती का नाम चंद्रावती कुमारी उर्फ छोटिया है, जो देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसघुटिया गांव की रहने वाली है.

देवघर में शादी के बाद दरभंगा लाई गई युवती

चंद्रावती का आरोप है कि फेसबुक पर उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के आशीष यादव नामक युवक से हुई थी. 11 जुलाई से शुरू हुई बातचीत जल्द ही प्यार में बदली और 24 जुलाई को दोनों ने देवघर मंदिर में सात फेरे लिए. शादी के बाद आशीष उसे दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के केएम टैंक मोहल्ले में एक किराये के कमरे में लेकर आया.

दो मिनट में आता हूं’ कहकर गया और फिर कभी नहीं लौटा

पीड़िता चंद्रावती ने बताया कि 2 अगस्त की सुबह आशीष ने कहा कि वह दो मिनट में वापस आता है, लेकिन इसके बाद वह गायब हो गया. युवती को उसके गांव या परिवार के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है, केवल इतना पता है कि वह समस्तीपुर का रहने वाला है.

राहगीरों ने दिखाई संवेदना, पुलिस ने लिया संरक्षण में

दरभंगा की सड़कों पर भटकती इस युवती को देख राहगीरों ने डायल 112 पर फोन किया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने युवती को महिला थाना, लहेरियासराय पहुंचाया. वहां उससे पूरी पूछताछ की गई. अब महिला थाना पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

फिलहाल पीड़िता को काउंसलिंग दी जा रही है और कानूनी मदद भी उपलब्ध कराई गई है. पुलिस सोशल मीडिया और मोबाइल डेटा के जरिए आरोपी युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Also Read: खेत में धान रोपते दिखे तेज प्रताप यादव, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा खूब वायरल