Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय के पीएचडी पाठ्यक्रम में नामांकन आज से

Darbhanga News:लनामिवि के पीएचडी एडमिशन टेस्ट में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का पीएचडी पाठ्यक्रम में नामांकन एक से 13 अगस्त तक संबंधित पीजी विभाग में होगा.

By PRABHAT KUMAR | July 31, 2025 9:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीएचडी एडमिशन टेस्ट में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का पीएचडी पाठ्यक्रम में नामांकन एक से 13 अगस्त तक संबंधित पीजी विभाग में होगा. नामांकित अभ्यर्थियों का पाठ्यक्रम 14 अगस्त को शुरू होगा. अंतिम रुप से चयनित छात्रों के चयनपत्र की प्रति पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है. नामांकन को लेकर विवि ने सभी पीजी विभागाध्यक्षों को पत्र भेज दिया है. जारी पत्र में छात्रों से नामांकन के दौरान लिये जाने वाले आठ प्रकार के अभिलेखों की सूची भी दी गयी है. बता दें कि विभिन्न विषय मे 610 सीट के विरुद्ध साक्षात्कार 23 जून से दो जुलाई तक विभिन्न पीजी विभागों में हुआ था. विभागाध्यक्षों की अनुशंसा और कोर कमिटी द्वारा पारित संकल्प के बाद विवि की ओर से विषयवार एवं कोटिवार परिणाम घोषित किया गया था. जारी अंतिम परिणाम के अनुसार वाणिज्य में 13, मैनेजमेंट में 04, संगीत में 10, अंग्रेजी में 70, हिंदी में 50, मैथिली में 25, दर्शनशास्त्र में 12, संस्कृत में 09, उर्दू में 12, वनस्पति विज्ञान में 16, रसायन शास्त्र में 16, गणित में 21, जंतु विज्ञान में 37, भौतिकी में 15, अर्थशास्त्र में 28, भूगोल में 18, राजनीति विज्ञान में 28, मनोविज्ञान में 46, समाजशास्त्र में 15, इतिहास में 14, गृहविज्ञान में नौ अभ्यर्थी सफल घोषित किये गए. साक्षात्कार में कुल 1738 अभ्यर्थी को शामिल होना था. इसमें पीएटी से छूट प्राप्त 428 एवं पीएटी उत्तीर्ण 1310 अभ्यर्थी शामिल थे. साक्षात्कार में कुल 1688 ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है