चहुटा गांव में युवक की चाकू मार कर दी हत्या
मधुबनी जिला के बिस्फी थाना अंतर्गत चहुटा गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवक युवक ने दूसरे युवक की चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
कमतौल, दरभंगा. मधुबनी जिला के बिस्फी थाना अंतर्गत चहुटा गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवक युवक ने दूसरे युवक की चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के दौरान जख्मी युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मो रहमत और आरोपी की पहचान मो. हन्नान के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ बेनीपट्टी अमित कुमार, एसडीपीओ सदर टू (कमतौल) शुभेन्द्र कुमार, बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली और अग्रिम कारवाई में जुट गए. स्थानीय लोगों ने आरोपी मो हन्नान को पुलिस के हवाले कर दिया. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. एहतियातन घटनास्थल पर पुलिस कैम्प करेगी. जानकारी के अनुसार बीमार पिता के साथ मो रहमत गांव में रहता था और रेलवे गुमती के समीप एक ग्रिल दुकान में काम करता था. मृतक का बड़ा भाई रोजी रोटी के सिलसिले में परदेश रहता है. शाम को आरोपित युवक से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हुई थी. इसी दौरान आरोपित ने जेब से चाकू निकाला और रहमत के कमर के समीप पेट में घुसेड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
