Darbhanga News: शहरी विधानसभा क्षेत्र में 38 मतदान केंद्र बढ़े
Darbhanga News:शहरी विधानसभा क्षेत्र में अब 354 मतदान केंद्र पर वोटिंग होगी.
Darbhanga News: दरभंगा. शहरी विधानसभा क्षेत्र में अब 354 मतदान केंद्र पर वोटिंग होगी. इससे पहले 316 मतदान केंद्र थे, किंतु मतदाताओं की संख्या बढ़ने पर 38 मतदान केंद्रों की बढ़ोतरी की गई है. एक अगस्त को प्रारूप प्रकाशन के साथ ही स्थिति और अधिक स्पष्ट हो जाएगी. संभावना है कि कुछ मतदाताओं का अब पुराने मतदान केंद्र से नाम हटाकर दूसरे मतदान केंद्र में शामिल हो गया हो. बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण के दौरान बूथ लेवल अफसर को जो प्रारूप मतदाता सूची हस्तगत कराई गई है, उसमें 354 मतदान केंद्र शामिल है. जबकि विशेष गहन पुनरीक्षण की शुरुआत के समय में बूथ लेवल अफसर को 316 मतदान केंद्र से संबंधित मतदाता सूची उपलब्ध करायी गयी थी तथा इतने ही केंद्रों पर एसआइआर कार्य के लिए बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई थी, गुरुवार को आयोजित बैठक में 356 मतदान केंद्र से संबंधित दावा- आपत्ति लेने का कार्य सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
