Darbhanga News: बिजली मोड़ के निकट कंटेनर से 305.250 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद

Darbhanga News:होली के मद्देनजर मद्य निषेध को लेकर जिले में चार टीम का गठन कर विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

By PRABHAT KUMAR | March 10, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: दरभंगा. होली के मद्देनजर मद्य निषेध को लेकर जिले में चार टीम का गठन कर विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सहायक आयुक्त, मद्य निषेध प्रदीप कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना में एनएच 27 बिजली मोड़ के पास से एक कंटेनर से विभिन्न ब्रांड के 305.250 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ वाहन को जब्त किया. इस दौरान कमतौल थाना के माधोपट्टी गांव निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है