Darbhanga News: बंद पड़े 165 चापाकलों को अबतक कर लिया गया चालू

Darbhanga News:समाहरणालय में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर की अध्यक्षता में संभावित बाढ़, सुखाड़, भीषण गर्मी एवं अग्निकांड से बचाव की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 7, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर की अध्यक्षता में संभावित बाढ़, सुखाड़, भीषण गर्मी एवं अग्निकांड से बचाव की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में शामिल अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी दी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि जिले में कुल 18 चापाकल मरम्मति दल सक्रिय है. इनके द्वारा अब तक 165 बंद पड़े चापाकलों को चालू किया गया है. नए चापाकल लगाने के लिये निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है. आगामी दो माह के भीतर चापाकल लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

वर्तमान में 23 प्रकार की दवा उपलब्ध

स्वास्थ्य विभाग ने अवगत कराया कि वर्तमान में 23 प्रकार की आवश्यक दवाएं एवं 1384243 पैकेट ओआरएस उपलब्ध है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में शीघ्र वितरित किया जाएगा. 328 मेडिकल टीमों का गठन कर लिया गया है. हीट वेव की घटनाओं के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में एक-एक आइसोलेशन वार्ड आरक्षित करने का निर्देश दिया गया.

औसतन की जा रही 22 घंटे बिजली आपूर्ति

बिजली विभाग की ओर से बताया गया कि अग्निकांड की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए खुले एवं लटके तारों को सुव्यवस्थित किया जा रहा है. ग्रामीण, शहरी एवं कृषि फीडर में औसतन 22 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है.

नगर निकायों में प्याऊ लगाने का निर्देश

सभी अंचलाधिकारियों एवं नगर निकायों के कार्यपालक अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. जनप्रतिनिधियों एवं हितधारकों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करने का निर्देश दिया गया. संभावित बाढ़ को लेकर सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधनों का आकलन, उच्च शरण स्थलों की पहचान एवं राहत शिविर, सामुदायिक रसोई संचालन स्थलों काे चिन्हित करने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है