राष्ट्रीय लोक अदालत आठ को, 19 बेंच का किया गठन

दरभंगा : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आठ फरवरी को किया जायेगा. लोक अदालत में आपसी सुलहनामे के आधार पर विभिन्न वादों की सुनवाई होगी और वादों का निस्तारण किया जायेगा. जिला एवं सत्र न्याधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राज कुमार सिंह ने मुकदमों की सुनवाई के लिए 19 बेंच का गठन किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 6, 2020 1:12 AM
दरभंगा : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आठ फरवरी को किया जायेगा. लोक अदालत में आपसी सुलहनामे के आधार पर विभिन्न वादों की सुनवाई होगी और वादों का निस्तारण किया जायेगा. जिला एवं सत्र न्याधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राज कुमार सिंह ने मुकदमों की सुनवाई के लिए 19 बेंच का गठन किया है.
व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में 12, व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर में चार एवं व्यवहार न्यायालय, बिरौल में तीन बेंच का गठन शामिल है. व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में गठित बेंच में एडीजे वन संजय अग्रवाल, एडीजे हमबीर सिंह बघेल, सीजेएम राज कुमार चौधरी, सब जज अनुपम कुमारी, सब जज दीपक कुमार, सब जज दीपंजय मिश्रा, सब जज जावेद आलम, जेएम रोमी कुमारी, जेएम गौतम कुमार, जेएम संदीप कुमार सिंह, जेएम धीरेंद्र पतंजलि, जेएम स्मिता कुमारी शामिल रहेंगे.
व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर में गठित बेंच में एसीजेएम दीपक कुमार, एसडीजेएम मो. फिरोज अकरम, जेएम प्रणव कुमार भारती, मुंसिफ संजीव कुमार पाण्डेय एवं व्यवहार न्यायालय, बिरौल में गठित बेंच में एसीजेएम विशाल कुमार, जेएम कुमार सुधांशु, एसीजेएम महेंद्र प्रसाद यादव रहेंगे.
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई होगी. इसमें मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद, शमनीय आपराधिक वाद, एनआइ एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित), अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद) एवं बीएसएनएल इत्यादि के वाद शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version