बघरासी गांव में गौड़ाबौराम प्रखंड का बनेगा सीएचसी

बीएचएसआइसीएल टीम ने किया स्थल निरीक्षण तीन माह में शुरू हो जायेगा भवन निर्माण दरभंगा : गौराबौराम प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनने का रास्ता साफ हो गया है. बघरासी के नजदीक तीस बेड के अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. सहरसा-बिरौल स्टेट हाइवे के नजदीक अस्पताल का निर्माण होने से गौड़ाबौराम प्रखंड के मनसारा, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2020 3:23 AM

बीएचएसआइसीएल टीम ने किया स्थल निरीक्षण

तीन माह में शुरू हो जायेगा भवन निर्माण
दरभंगा : गौराबौराम प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनने का रास्ता साफ हो गया है. बघरासी के नजदीक तीस बेड के अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. सहरसा-बिरौल स्टेट हाइवे के नजदीक अस्पताल का निर्माण होने से गौड़ाबौराम प्रखंड के मनसारा, कहुआ, बघरासी, बौराम, नदैय सहित सहरसा के सीमावर्ती गांवों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा. बिहार हेल्थ बिहार मेडिकल सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएचएसआइसीएल) छह करोड़ की लागत से सीएचसी का निर्माण कराएगा.
बुधवार को विभागीय इंजीनियर की टीम ने सीएससी निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. जिला प्रोजेक्ट मैनेजर निखिल कुमार ने बताया कि 75 डिसमिल जमीन पर 30 बेड का अस्पताल बनेगा. अस्पताल बिल्कुल नया मॉडल का होगा. शीघ्र ही टेंडर जारी होगी. प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि अप्रैल से निर्माण कार्य शुरु होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version