स्वच्छता सर्वेक्षण को ले दो सदस्यीय केंद्रीय टीम पहुंची

दरभंगा : शहरी क्षेत्र को साफ रखने व मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए निगम के कार्यों के स्थल जांच के लिये मंगलवार को दो सदस्यीय केंद्रीय टीम पहुंची है. टीम सार्वजनिक व व्यक्तिगत शौचालय, शहर की सफाई व्यवस्था, जलनिकासी सुविधा के साथ आमजन से फीड बैक संग्रह कर ऑनलाइन डाटा अपलोड करेगी. टीम दो-तीन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 22, 2020 12:09 AM

दरभंगा : शहरी क्षेत्र को साफ रखने व मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए निगम के कार्यों के स्थल जांच के लिये मंगलवार को दो सदस्यीय केंद्रीय टीम पहुंची है. टीम सार्वजनिक व व्यक्तिगत शौचालय, शहर की सफाई व्यवस्था, जलनिकासी सुविधा के साथ आमजन से फीड बैक संग्रह कर ऑनलाइन डाटा अपलोड करेगी. टीम दो-तीन दिनों तक सर्वेक्षण करेगी.

टीम के सदस्य सुनील कुमार एवं दुरविजय कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण जीपीएस सिस्टम से होगा. साल 2018 में 1146.26 अंक लाकर 11 नगर निगमों में दरभंगा चौथे पायदान पर तथा वर्ष 2019 में एक अंक उपर के पायदान पर पहुंच पाया था.

Next Article

Exit mobile version