दो महिलाओं के खाते से उड़ाये 20-20 हजार

दरभंगा : साइबर क्राइम का मामला एक बार फिर प्रकाश में आया है. मामले को लेकर दो पीड़ित महिला की ओर से लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. बहेड़ी थाना क्षेत्र के चक्का गांव निवासी यास्मीन परवीन व नूरजहां ने बताया कि उन्होंने नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित फाइनेंस बैंक से 32-32 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2019 1:41 AM

दरभंगा : साइबर क्राइम का मामला एक बार फिर प्रकाश में आया है. मामले को लेकर दो पीड़ित महिला की ओर से लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. बहेड़ी थाना क्षेत्र के चक्का गांव निवासी यास्मीन परवीन व नूरजहां ने बताया कि उन्होंने नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित फाइनेंस बैंक से 32-32 हजार रुपये का लोन लिया था.

बैंक के माध्यम से ही खाता खोलकर पासबुक और एटीएम उपलब्ध कराया गया था. 15 दिसंबर को दोनों ने एटीएम से 10-10 हजार की निकासी की. दूसरे दिन दोनों के खाता से 20,500 व 20,500 की निकासी कर ली गई. बैंक से जानकारी लेने पर पता चला करमगंज एटीएम से पैसे की निकासी की गई है.

Next Article

Exit mobile version