श्राद्ध कर्म के भोज के दौरान फायरिंग में दो जख्मी, आरोपित गिरफ्तार

कमतौल : ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत में एक व्यक्ति के दरवाजे पर द्वादशा कार्यक्रम के भोज दौरान सोमवार देर रात फायरिंग में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों का इलाज जाले रेफ़रल अस्पताल में कराया जा रहा है. जख्मी की पहचान मस्सा पंचायत निवासी यद्दु ठाकुर के 50 वर्षीय जामुन ठाकुर और राढ़ी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2019 12:25 AM

कमतौल : ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत में एक व्यक्ति के दरवाजे पर द्वादशा कार्यक्रम के भोज दौरान सोमवार देर रात फायरिंग में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों का इलाज जाले रेफ़रल अस्पताल में कराया जा रहा है. जख्मी की पहचान मस्सा पंचायत निवासी यद्दु ठाकुर के 50 वर्षीय जामुन ठाकुर और राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला निवासी कुलेंद्र ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र सुजीत ठाकुर के रूप में की गई है.

गोली चलाने वाला रामविलास भंडारी का पुत्र वृजकिशोर भंडारी बताया गया है. उसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि घटना देर रात लक्ष्मण ठाकुर के दरवाजे पर हुई. वहां भोज खाने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे थे. इसी दौरान गोली चली और दोन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गोली दोनों लोगों के पैर में लगी है. गोली चलाने वाले को हथियार के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं दोनों जख्मी को इलाज के लिए रेफ़रल अस्पताल जाले भेजा गया है. गोली क्यों चली इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version