शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी लोकनाथ दारुका का निधन

दरभंगा : शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी लोकनाथ दारुका उर्फ लोकी बाबू का निधन शुक्रवार की दोपहर हो गया. वह पिछले एक माह से बीमार थे. उनकी उम्र करीब 78 वर्ष थी. भगवान दास दारूका के सबसे छोटे पुत्र लोकनाथ दारुका मिथिला विद्वत विचार मंच सहित कई समाजिक संगठनों में सक्रिय थे. शहर के ह्रदय स्थली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2019 4:09 AM

दरभंगा : शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी लोकनाथ दारुका उर्फ लोकी बाबू का निधन शुक्रवार की दोपहर हो गया. वह पिछले एक माह से बीमार थे. उनकी उम्र करीब 78 वर्ष थी. भगवान दास दारूका के सबसे छोटे पुत्र लोकनाथ दारुका मिथिला विद्वत विचार मंच सहित कई समाजिक संगठनों में सक्रिय थे.

शहर के ह्रदय स्थली टावर चौक के पास नटराज होटल, वीआईपी एवं टाईटन शो रुम के मालिक श्री दारुका के मौत की खबर सुनते ही व्यवसायी वर्ग में शोक की लहर फैल गयी. पूर्व मेयर अजय जलान, रुकमानंद अग्रवाल सहित दर्जनों व्यवसायियों ने शोक संवेदना प्रकट की. लोकी बाबू सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे.

उनके परिवार में पुत्र पंकज दारुका हैं. लोकी बाबू ने दो साल पहले राणी सती मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सक्रिय भूमिका निभायी थी. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा. उनके आवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर शोक संवेदना जाहिर की.

Next Article

Exit mobile version