बाढ़ को ले सोशल मीडिया से फैलायी जा रही अफवाह

दरभंगा : सोशल मीडिया पर नगर में बाढ़ की स्थिति खराब होने की अफवाह फैलाये जाने से नगरवासी गुरुवार को दिनभर परेशान रहे. एक-दूसरे से लोग खबर की सत्यता की जानकारी लेते रहे. दरभंगा लोकन न्यूज नाम के फेसबुक आइडी ने अफवाह को जन्म दिया. इस आइडी से दी गयी गलत जानकारी वायरल हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 26, 2019 5:51 AM

दरभंगा : सोशल मीडिया पर नगर में बाढ़ की स्थिति खराब होने की अफवाह फैलाये जाने से नगरवासी गुरुवार को दिनभर परेशान रहे. एक-दूसरे से लोग खबर की सत्यता की जानकारी लेते रहे. दरभंगा लोकन न्यूज नाम के फेसबुक आइडी ने अफवाह को जन्म दिया. इस आइडी से दी गयी गलत जानकारी वायरल हो गयी.

इसमें हवाई अड्डा व फोरलेन को पानी से डूबा दिखाया गया है. साथ ही कहा गया है कि नगर में बाढ़ की स्थिति भयावन बनती जा रही है. इस जानकारी के वायरल होने से दूर-दराज के लोग परिजनों का हाल लेने के लिये कॉल करते रहे. अखबारों के कार्यालय में दिनभर मोबाइल पर स्थिति की जानकारी लेने को लेकर आम जन का कॉल आता रहा. बता दें कि सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा खबर पूरी तरह से भ्रामक है. निचले इलाके को छोड़ नगर में स्थिति सामान्य है.

Next Article

Exit mobile version