अम्बाला एवं पुणे के लिए मिली होली स्पेशल ट्रेन

22 को मात्र एक दिन पुणे रवाना होगी स्पेशल गाड़ी 23 व 28 मार्च को होगा अम्बाला के लिए विशेष गाड़ी का परिचालन दरभंगा : होली पर यात्रियों को अपने घर आने के लिए रेलवे ने तो जरूरी ट्रेन नहीं दी, वापसी के लिए भी ट्रेन का एलान अब तक नहीं किया है. हालांकि इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 21, 2019 7:09 AM

22 को मात्र एक दिन पुणे रवाना होगी स्पेशल गाड़ी

23 व 28 मार्च को होगा अम्बाला के लिए विशेष गाड़ी का परिचालन

दरभंगा : होली पर यात्रियों को अपने घर आने के लिए रेलवे ने तो जरूरी ट्रेन नहीं दी, वापसी के लिए भी ट्रेन का एलान अब तक नहीं किया है. हालांकि इस बीच पुणे के लिए एक दिन तथा अम्बाला के लिए दो दिन विशेष गाड़ी का झुनझुना थमाया है. जानकारी के मुताबिक 01430 स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 22 मार्च की रात 10 बजे यहां से खुलेगी जो 24 मार्च की दोपहर 12.40 बजे पुणे पहुंचेगी.

अम्बाला के लिए 23 तथा 28 मार्च को जनसाधारण स्पेशल दरभंगा से दोपहर तीन बजे खुलेगी जो अगले दिन शाम सात बजे यात्रियों को अम्बाला पहुंचायेगी. इस ट्रेन का परिचालन भाया कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर के रास्ते अम्बाला जायेगी.

Next Article

Exit mobile version