दरभंगा : मैथिली में डॉ वीणा को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार

दरभंगा : साहित्य अकादमी, दिल्ली के मूल पुरस्कारों की घोषणा बुधवार को हुई. मैथिली में यह पुरस्कार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी मैथिली विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. वीणा ठाकुर को उनके कथा-संग्रह ‘परिणीता’ के लिए दिया जायेगा. प्रो. वीणा ठाकुर हनुमाननगर प्रखंड के पंचोभ गांव की निवासी हैं. उनके पति डॉ दिलीप कुमार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2018 8:07 AM
दरभंगा : साहित्य अकादमी, दिल्ली के मूल पुरस्कारों की घोषणा बुधवार को हुई. मैथिली में यह पुरस्कार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी मैथिली विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. वीणा ठाकुर को उनके कथा-संग्रह ‘परिणीता’ के लिए दिया जायेगा. प्रो. वीणा ठाकुर हनुमाननगर प्रखंड के पंचोभ गांव की निवासी हैं. उनके पति डॉ दिलीप कुमार झा सेवानिवृत्त पशु चिकित्सा पदाधिकारी हैं. डॉ ठाकुर बिरला फाउंडेशन के सरस्वती सम्मान के लिए गठित मैथिली भाषा समिति की संयोजिका भी हैं.
डॉ ठाकुर की मैथिली में उपन्यास ‘भारती’, कथा-संग्रह ‘आलाप’, समीक्षा ‘मैथिली रामकाव्यक परम्परा’, ‘विद्यापतिक उत्स’, ‘इतिहास दर्पण’, ‘वाणिनी’, ‘मैथिली गीत साहित्यक विकास आ परंपरा’ और अनुवाद की पुस्तकें ‘हाट-बजार’ और ‘आधुनिक भारतीय कविता संचयन : हिंदी’ प्रकाशित हैं. इसके अलावा इन्होंने ‘विद्यापति गीत रचनावली’, ‘मैथिली प्रबंध काव्यक उद्भव ओ विकास’ सहित लगभग दर्जन भर पुस्तकों व पत्रिकाओं का संपादन भी किया है.

Next Article

Exit mobile version