सुपौल : मरीज को पटना ले जा रही एंबुलेन्स ने दरभंगा में खड़े ट्रक में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, चार घायल

दरभंगा : सुपौल से मरीज लेकर इलाज के लिए पटना जा रही एक एंबुलेन्स ने दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर खड़े ट्रक में ठोकर मार दी. एंबुलेन्स की गति इतनी ज्यादा थी कि टक्कर से एंबुलेन्स के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 12:15 PM

दरभंगा : सुपौल से मरीज लेकर इलाज के लिए पटना जा रही एक एंबुलेन्स ने दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर खड़े ट्रक में ठोकर मार दी. एंबुलेन्स की गति इतनी ज्यादा थी कि टक्कर से एंबुलेन्स के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो जाने की सूचना है. वहीं, हादसे में कई लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, सुपौल से मरीज लेकर इलाज के लिए पटना जा रही एंबुलेन्स सिमरी थाने के समीप एनएच-57 पर शुक्रवार की आधी रात करीब एक बजे एक ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि, मृतकों में 50 वर्षीय बधाई महतो और सीताराम प्रसाद यादव शामिल हैं. दोनों मृतक सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के कोरीया पट्टी के रहनेवाले बताये जाते हैं.

घायलों में कोरीयापट्टी के राजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित्रा देवी, शिवकुमार यादव व बंटी यादव शामिल हैं. चारों का इलाज डीएमसीएच में कराया जा रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. बताया जाता है कि एंबुलेन्स सुपौल से पटना की ओर जा रही थी. इसी दौरान सिमरी पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक मे ठोकर मार दी थी. मालूम हो कि इलाज के लिए सीताराम प्रसाद को लेकर एंबुलेन्स पटना जा रही थी.