पटना के लिए वाया हाजीपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 12 अगस्त से

जयनगर से पटना के बीच चलेगी गाड़ी दरभंगा : जयनगर से पटना के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आगामी 12 अगस्त से होगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. भाया मुजफ्फरपुर, हाजीपुर यह गाड़ी चलेगी. 12 अगस्त को यह ट्रेन स्पेशल के रूप में चलेगी. अगले दिन 13 अगस्त से इसका नियमित परिचालन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 10, 2017 5:00 AM

जयनगर से पटना के बीच चलेगी गाड़ी

दरभंगा : जयनगर से पटना के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आगामी 12 अगस्त से होगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. भाया मुजफ्फरपुर, हाजीपुर यह गाड़ी चलेगी. 12 अगस्त को यह ट्रेन स्पेशल के रूप में चलेगी. अगले दिन 13 अगस्त से इसका नियमित परिचालन होगा. यह जानकारी समस्तीपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने दी है. 15549 जयनगर से सुबह छह बजे प्रस्थान करेगी जो मधुबनी, सकरी होते हुए दरभंगा 7.30 बजे पहुंचेगी.
पांच मिनट के बाद रवाना होगी जो समस्तीपुर 9.10 बजे, मुजफ्फरपुर 10.50, हाजीपुर 11.50, सोनपुर 12.05 तथा 12.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. इसके पटना पहुंचने का समय 1.40 निर्धारित किया गया है. पटना से 15550 नंबर से अपराह्न तीन बजे रवाना होने वाली यह गाड़ी रात 8.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. जयनगर पहुंचने का समय रात 11 बजे है. गाड़ी में चेयरकार की 12 बोगियां रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version