दरभंगा: PM मोदी और विधायक मैथिली ठाकुर का AI वीडियो युवक ने किया शेयर, आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस गुजरात रवाना

दरभंगा: पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी विधायक मैथिली ठाकुर का आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने वाले युवक को गिरफ्तार करने के लिए दरभंगा पुलिस गुजरात रवाना हो गई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद पहले पटना फिर दरभंगा लाया जाएगा.

By Prashant Tiwari | November 23, 2025 4:53 PM

दरभंगा: पीएम नरेंद्र मोदी और अलीनगर से बीजेपी विधायक मैथिली ठाकुर की आपत्तिजनक तस्वीर व रील्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस गुजरात से दरभंगा लायेगी. उसे पहले पटना में वरीय पुलिस अधिकारियों के सामने पेश  किया जायेगा. इसके बाद उसे दरभंगा लाया जायेगा.

पंकज यादव के तौर पर हुई आरोपित की पहचान

आरोपित युवक की पहचान जिले के बहेड़ी उज्जैना निवासी पंकज कुमार यादव के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक आरोपित को गुजरात पुलिस की मदद से जामनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. दरभंगा साइबर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उसे लाने के लिए गुजरात रवाना हो गई है.

पहले पटना में होगी युवक से पूछताछ 

विभागीय सूत्रों के अनुसार पहले गिरफ्तार युवक को पटना ले जाया जायेगा. वहां पुलिस के वरीय अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे. पूछताछ के बाद पटना में ही विस्तृत जानकारी दी जायेगी. इसके बाद उसे दरभंगा लाया जायेगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

युवक ने शेयर किया था आपत्तिजनक रील

बता दें कि पीएम व विधायक की मॉर्फ्ड तस्वीर व आपत्तिजनक रील्स को एक शख्स ने सोशल पर पोस्ट किया था. इसके बाद जिला पुलिस सक्रिय हो गयी. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से उसे गुजरात से गिरफ्तार कर लिया. बहेड़ी थाना क्षेत्र के उज्जैन निवासी पंकज कुमार यादव के पिता की मौत हो चुकी है. इसके बाद वह गुजरात चला गया था.

इसे भी पढ़ें: Samrat Chaudhary: गृहमंत्री होने के बावजूद अफसरों के “चौधरी” नहीं होंगे सम्राट! CM नीतीश ने चला ऐसा दांव