गया डाक विभाग के ग्राहक भी एप से जान सकेंगे अकाउंट स्टेटमेंट, जानें ऑनलाइन चेक करने की पूरी प्रक्रिया

गया डाक विभाग ने एक इ-पासबुक एप लांच किया है. इस एप के माध्यम से ग्राहक अपने अकाउंट से संबंधित स्टेटमेंट, बैलेस सहित अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2022 1:37 PM

गया. डाक विभाग अपने ग्राहकों को भी बैंक की तरह हर सुविधा दे रही है. डाक विभाग सबसे पहले सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग सिस्टम को जोड़ा है. अब ग्राहकों को अकाउंट स्टेटमेंट के लिए बार-बार पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए डाक विभाग ने एक इ-पासबुक एप लांच किया है. इस एप के माध्यम से ग्राहक अपने अकाउंट से संबंधित स्टेटमेंट, बैलेस सहित अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. ग्राहक अब घर बैठे ऑनलाइन तरीके से हर जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे.

ई-पासबुक की सुविधा शुरू होगी

ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब डाकघर बचत बैंक योजना के लिए ई-पासबुक सुविधा शुरू करने की जा रही है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद आपको अकाउंट स्टेटमेंट के लिए पोस्ट ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट पासबुक को आप घर बैठे ऑनलाइन एक्सेस कर सकेंगे. डाक विभाग की ओर से पोस्ट ऑफिस में कई तरह की स्कीम चलाया जा रहा है. इसकी मदद से लोग निवेश कर सकते हैं. इनमें पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक स्कीम (डाकघर बचत खाता) भी शामिल है. इसमें लोग अपनी बचत को सुरक्षित रख सकते हैं और साइबर गिरोह के चक्कर से बच सकेंगे.

सबसे पहले मोबाइल में एप डाउनलोड करें

  • सबसे पहले मोबाइल में एप डाउनलोड करें.

  • पोस्ट ऑफिस एप में लॉगइन करें.

  • मोबाइल बैंकिंग पर जाएं.

  • अपने खाता की जानकारी भरें.

  • ‘गो’ बटन पर क्लिक करें.

  • आपको डाकघर खाता डैशबोर्ड पर पुनर्निर्देशित किया जायेगा

  • यहां आपको बैलेंस और स्टेटमेंट चेक करने का विकल्प मिलेगा.

  • स्टेटमेंट पर क्लिक करें .

  • आपको मिनी स्टेटमेंट और अकाउंट स्टेटमेंट का विकल्प मिलेगा.

  • स्टेटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • उस अवधि का चयन करें जिसके लिए आप अपनी डाकघर खाता पासबुक का विवरण देखना चाहते हैं.

  • स्टेटमेंट डाउनलोड करें या भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव कर लें.

Also Read: Bihar Weather: पश्चिम चंपारण में सुबह 10 बजे तक छाया रहा कुहासा, अगले दो दिनों में और बढ़ सकती है ठंड
क्या कहते हैं वरीय डाक अधीक्षक

इस संबंध में वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम ने बताया कि ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक सुविधा दी जा रही है. अब इ-पासबुक एप लांच किया जा है. इस एप के माध्यम से अपने अकाउंट स्टेटमेंट के साथ-साथ अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे. डाक विभाग की योजनाओं का लाभ देने के लिए गांवों में भी ग्रामीण डाक सेवा केंद्र खोला गया है.

Next Article

Exit mobile version