Aurangabad: ड्यूटी पर तैनात CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत, 20 दिन पहले पत्नी ने बेटे को दिया था जन्म
Aurangabad:ओडिसा व छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर तैनात सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. गुरुवार की रात जवान का पार्थिव शरीर जब पैतृक गांव लाया गया, तो कोहराम मच गया. पत्नी पूजा कुमारी की चीत्कार से गांव का कोना-कोना दहल उठा.
Aurangabad:ओडिसा व छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर तैनात सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. मृत जवान की पहचान ओबरा के मंझियावां गांव निवासी डीलर राम प्रवेश सिंह के 35 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. 26 नवंबर को सीआरपीएफ जवान की मौत ड्यूटी के दौरान ही हो गयी.
पत्नी की चीत्कार से दहल उठा कोना-कोना
गुरुवार की रात जवान का पार्थिव शरीर जब पैतृक गांव लाया गया, तो कोहराम मच गया. पत्नी पूजा कुमारी की चीत्कार से गांव का कोना-कोना दहल उठा. शव गांव में पहुंचने की सूचना पर आसपास्र के लोग पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र के साथ-साथ पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
रात में ही हुआ अंतिम संस्कार
इस दौरान विधायक ने कहा कि आयुष देश की रक्षा में शहीद हुए है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. वह परिजनों के साथ हर परिस्थिति में खड़े है. वैसे जानकारी मिली कि सीआरपीएफ जवान आयुष कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गयी और फिर उनकी मौत हो गयी. मौत के पीछे हार्ट अटैक को कारण बताया जा रहा है. इधर, गांव स्थित श्मशान घाट पर सम्मान के साथ रात में ही जवान का अंतिम संस्कार किया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
10 दिन पहले ही छुट्टी काटकर गया था ड्यूटी पर
सीआरपीएफ जवान आयुष कुमार की मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, वैसे ही कोहराम मच गया. हालांकि, घर के लोगों को जल्द भरोसा नहीं हो रहा था. 10 दिन पहले यानी 17 नवंबर को छुट्टी काटकर आयुष अपने ड्यूटी पर गये थे. कुछ घंटे पहले पत्नी से उनकी बातचीत भी हुई थी. अचानक घर में सूचना मिली कि उनकी तबीयत खराब है. फिर उनकी मौत की जानकारी मिली. बड़ी बात यह है कि 20 दिन पहले ही एक पुत्र का जन्म हुआ था. छह वर्ष की एक लड़की भी है.
इसे भी पढ़ें: Rabri Aawas: सरकारी बंगला बपौती नहीं, खाली करना ही होगा राबड़ी आवास, गृह मंत्री की RJD को दो टूक
