Bihar: देशी कट्टे लेकर इंटरसिटी में सफर कर रहे थे बदमाश, बड़ी साजिश की थी तैयारी, लेकिन…

Bihar Crime News: बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि बरियारपुर स्टेशन पर दो बदमाश हथियार समेत पकड़े गए. दोनों इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरे थे. प्लेटफॉर्म पर दोनों को पकड़ा गया. जिसके बाद अब पूछताछ की जा रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2023 10:18 AM

Bihar Crime News: बिहार में हथियार तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाना पुलिस के लिए एक चुनौती है. आए दिन हत्या और लूट की घटनाएं सामने आती है. वहीं हथियार तस्करों ने अब पांव पसारना तेज कर दिया है. इस बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरे दो बदमाश पकड़े गए जिनके पास से देशी कट्टा बरामद किया गया. ट्रेन में यात्रियों के साथ ही ये बदमाश सफर कर रहे थे.

बरियारपुर रेलवे स्टेशन से दो हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार

बरियारपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से सोमवार को रेल पुलिस ने दो हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से दो देसी कट्टा तथा दो कारतूस भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में भागलपुर जिले के नाथनगर थाना अंतर्गत दरगाह मोहनपुर निवासी पंचानंद साह का पुत्र जितेंद्र साह और प्रकाश रविदास का पुत्र कृष्ण कुमार रविदास शामिल है.

साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी से उतरे बदमाश

रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि दोनों हथियारबंद युवक साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से सोमवार की संध्या बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे. जहां गश्ती के दौरान रेल पुलिस के एएसआई हेमंत कुमार चौधरी एवं हवलदार रामबालक सिंह तथा तेज नारायण सिंह द्वारा दोनों युवकों को संदिग्ध हालत में जांच के लिये रोका गया. इसके पास से दो देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया.

Also Read: Bihar: अमित शाह ने CM नीतीश कुमार को किया फोन! लालू यादव के भारत आने से पहले जानें क्या हुई बातचीत…
अपराधियों से पूछताछ की जा रही

पकड़े गए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर रेल थाना जमालपुर लाया गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के बारे में नाथनगर पुलिस से संपर्क स्थापित कर आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है. दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर दोनों अपराधी कहां से चले और वो किस घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे.

मुंगेर में मास्केट के साथ धराया शराब तस्कर

उधर मुंगेर के हवेली खड़गपुर में देशी शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान के तहत सोमवार की देर शाम को एएलटीएफ टीम ने अपनी टीम के साथ शामपुर थाना क्षेत्र के मंदारे गांव में एक घर से एक कारोबारी को मास्केट के साथ पकड़ा .

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version