बिहार: मुख्यमंत्री के लिए हेलीकॉप्टर की खरीद पर छिड़ा घमासान, BJP ने पूछा- उत्तराधिकारी के लिए होगी खरीद?

बिहार सरकार लंबे अरसे बाद अब नया 12 सीटर जेट इंजन विमान और 10 सीटर एक हेलीकॉप्टर खरीदने जा रही है. कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिली तो सियासी गलियारे में घमासान मच गया. भाजपा की ओर से सवाल किये गये.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 29, 2022 1:10 PM

बिहार सरकार लंबे अरसे बाद अब नया 12 सीटर जेट इंजन विमान और 10 सीटर एक हेलीकॉप्टर खरीदने जा रही है. बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी. इसके लिए समिति का गठन किया जाएगा जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी और उसी आधार पर इसकी खरीद होगी. वहीं विमान खरीद की मंजूरी के बाद अब सूबे की सियासत गरमा गयी है. भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है.

सांसद सुशील मोदी ने उठाए सवाल

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील मोदी ने कहा कि 250 करोड़ का 12-सीटर जेट प्लेन और 100 करोड़ का 10-सीटर हेलीकॉप्टर खरीदने का सरकार का फैसला बिहार जैसे गरीब राज्य की जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग है. इसका जनता की सेवा से कोई लेना-देना नहीं है.


Also Read: Bihar: चीन ने बोधगया में दलाई लामा की जासूसी के लिए महिला को भेजा! पुलिस ने जारी किया स्केच, अलर्ट जारी
उत्तराधिकारी के लिए यह खरीद करवाना चाहते हैं?- सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए देशभर में दौरा करने और प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए बिहार के खजाने पर 350 करोड़ से अधिक का बोझ डालने जा रहे हैं. सुशील मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि जब नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के शासनकाल में अब तक कोई विमान हेलीकॉप्टर नहीं खरीदा, तब क्या वे अपने उत्तराधिकारी के लिए यह खरीद करवाना चाहते हैं?

जदयू का पलटवार

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी भी बिहार के वित्त मंत्री रहे हैं. उन्होंने बिहार में नया विमान खरीदने की कोशिश की और छह-छह बार टेंडर किया गया, लेकिन किसी कंपनी ने टेंडर नहीं भरा. जिस टेक्नोलॉजी और हाइ सिक्योरिटी विमान की जरूरत बिहार सरकार को है, वह कंपनियां पूरा नहीं कर पा रही थीं.

31 दिसंबर के बाद कैसे घूमेंगे सीएम- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि भाड़े के विमान का कार्यकाल 31दिसंबर तक ही है. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैसे घूमेंगे? तब तो सुशील मोदी को केंद्र सरकार से कानून बनवा देना चाहिए कि प्रधानमंत्री समेत किसी भी राज्य का सीएम विमान या हेलीकॉप्टर से नहीं घूमेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version