CM Nitish Kumar: शपथ लेते ही एक्शन में दिखे CM नीतीश, विधायकों के लिए बनाए गए फ्लैट्स का लिया जायजा
CM Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली बंपर जीत और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही सीएम नीतीश कुमार लगातार एक्शन में है. विभागों के बंटवारे के बाद रविवार को उन्होंने राजधानी पटना में चल रहे कई विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
CM Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने और एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार अब एक्शन मोड में दिख रहे हैं. रविवार को छुट्टी के दिन जब बिहार सरकार के अफसर आराम कर रहे थे. ठीक उसी समय प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार नवनिर्वाचीत विधायकों के लिए बनाए गए फ्लैट्स का जायजा लेने के लिए दरोगा राय पथ पर बने MLA फ्लैट्स पहुंच गए.
अधिकारियों को दिया खास निर्देश
अपने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को खास निर्देश दिया कि इन फ्लैट्स में रहने के दौरान विधायकों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बता दें कि विधायकों के रहने के लिए बिहार सरकार ने 243 से ज्यादा नए फ्लैट्स का निर्माण कराया है. विधायकों के शपथ लेने के बाद उन्हें उनकी सीनियरिटी के आधार पर यह फ्लैट्स आवंटित किए जाएंगे.
JP गंगा पथ भी पहुंचे मुख्यमंत्री
MLA फ्लैट्स का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेपी गंगा पथ पर भी पहुंचे और यहां उन्होंने चल रहे सौंदर्यीकरण के काम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय से उसे पूरा करने का निर्देश दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विधानसभा चुनाव में NDA को मिली है बंपर जीत
बता दें कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बंपर जीत मिली है. 243 विधानसभा सीटों वाली बिहार विधानसभा में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन 202 सीटों को जीतने में कामयाब रही है. बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, लोजपा को 10, हम को 5 और रालोमो को 4 सीटें मिली हैं. चुनाव में स्पष्ट जनादेश मिलने के बाद नीतीश कुमार ने 26 मंत्रियों के साथ 20 नवबंर को पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया.
इसे भी पढ़ें: दरभंगा: PM मोदी और विधायक मैथिली ठाकुर का AI वीडियो युवक ने किया शेयर, आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस गुजरात रवाना
