बिहार का ये शहर बनेगा ग्रीन जोन! जल्द तैयार होगा वर्टिकल गार्डन, जानिए क्या है इसकी खासियत

Bihar News बांका शहर को नया लुक मिलने वाला है.जमुना जोर पुल के पास 17 लाख 16 हजार रुपये की लागत से पहला वर्टिकल गार्डन बनाया जाएगा.यह परियोजना मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत बुडको को सौंपी गई है.वर्टिकल गार्डन से शहर की सुंदरता बढ़ेगी और प्रदूषण भी घटेगा.

By JayshreeAnand | August 23, 2025 3:12 PM

Bihar News बांका शहर को नई पहचान देने की तैयारी हो रही है.नगर परिषद जमुना जोर पुल के पास पहला वर्टिकल गार्डन बनाने जा रहा है, जिस पर 17 लाख 16 हजार रुपये खर्च होंगे.कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने बताया कि यह परियोजना मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत पूरी होगी. इसके लिए बुडको को जिम्मेदारी दी गई है और टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

2 महीने में पूरा होगा कार्य

टेंडर प्रक्रिया के खत्म होने के बाद वर्टिकल गार्डन का काम शुरू कर दिया जाएगा.अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य को करीब दो महीने में पूरा करने की योजना है.

क्या होती है वर्टीकल गार्डन

वर्टिकल गार्डन दीवारों या खास फ्रेम पर लगाया जाता है.इसमें मनी प्लांट, फर्न, तुलसी, पुदीना और लेट्यूस जैसे पौधे आसानी से उगाए जा सकते हैं. ड्रिप इरिगेशन और हाइड्रोपोनिक तकनीक से इसकी देखभाल आसान हो जाती है.सीमित जगह में हरियाली बढ़ाने के लिए यह तरीका लोगों में फेमस हो रहा है.

हवा को साफ करेगी वर्टीकल गार्डन

विशेषज्ञों का कहना है कि वर्टिकल गार्डन शहरों के लिए बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. यह न सिर्फ हरियाली बढ़ाएगा बल्कि प्रदूषण भी कम करेगा. पौधे धूल और जहरीली गैसों को सोखकर हवा को साफ करेंगे. इसमें ड्रिप इरिगेशन तकनीक अपनाई जाएगी जिससे पानी की बचत भी होगी.