जहानाबाद में खिड़की तोड़ कर बाल सुधार गृह से भागे 9 बाल कैदी, आंधी-पानी का लाभ उठा कर हुए फरार

पर्यवेक्षण गृह एवं जुवेनाइल कोर्ट से पेशी के दौरान पहले भी बाल बंदी फरार हुए थे. पर्यवेक्षण गृह के तत्कालीन अधीक्षक ने उस समय बताया था कि पश्चिम दिशा के कोने में हॉल का खिड़की व बाउंड्री बहुत करीब है, जिसका फायदा बाल बंदी उठाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 12:16 AM

जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के विजय नगर सांईं मंदिर के पास बाल पर्यवेक्षण गृह से मंगलवार की रात खिड़की तोड़ कर नौ बाल बंदी फरार हो गये. इनमें हाजीपुर के पांच, अरवल व जहानाबाद के दो-दो बंदी शामिल हैं. इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस, एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय को दी गयी, जिसके बाद अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की. पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

खिड़की तोड़ एक-एक कर भागे बाल कैदी

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात बाल बंदी पर्यवेक्षण गृह की खिड़की तोड़ एक-एक कर आंधी-पानी और अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये. बाल बंदियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. डीएसपी अशोक कुमार पांडेय ने कहा है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. आंधी-पानी का लाभ उठाकर बाल कैदी फरार हुए हैं.

पहले भी भाग चुके हैं बाल बंदी

पर्यवेक्षण गृह एवं जुवेनाइल कोर्ट से पेशी के दौरान पहले भी बाल बंदी फरार हुए थे. पर्यवेक्षण गृह के तत्कालीन अधीक्षक ने उस समय बताया था कि पश्चिम दिशा के कोने में हॉल का खिड़की व बाउंड्री बहुत करीब है, जिसका फायदा बाल बंदी उठाते हैं. इसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी थी, लेकिन कुछ नहीं किया गया.