तरू मित्रों ने नदी की रक्षा को निकाली पेड़ की शव यात्रा
बेतिया : बेतिया मांगे चंद्रावत नदी की आजादी आंदोलन के तहत तरूमित्र छात्रों का पर्यावरण रक्षा संगठन नेटवर्क से आशा इंटरनेशनल स्कूल के नेतृत्व में दो कार्यक्रम आयोजित हुए.... चंद्रावत नदी के किनारे से काटे गये पेड़ों की शव यात्रा केआर से संतघाट तक निकाली गयी. स्कूल के प्राचार्य दुगादत्त पाठक ने कहा कि चंद्रावती […]
बेतिया : बेतिया मांगे चंद्रावत नदी की आजादी आंदोलन के तहत तरूमित्र छात्रों का पर्यावरण रक्षा संगठन नेटवर्क से आशा इंटरनेशनल स्कूल के नेतृत्व में दो कार्यक्रम आयोजित हुए.
चंद्रावत नदी के किनारे से काटे गये पेड़ों की शव यात्रा केआर से संतघाट तक निकाली गयी. स्कूल के प्राचार्य दुगादत्त पाठक ने कहा कि चंद्रावती नदी के किनारे पौधरोपण ऑक्सीजन बेल्ट का निर्माण जरूरी है. इसके लिए आगे आना होगा. मौके पर सुभाषचंद्र, अलबर्ट आईंस्टीन स्कूल के प्राचार्य अविनाश क्रिस्टोफर ने मई में इसके लिए मानव श्रृंखला निर्माण पर जोर दिया. कार्यक्रम के संयोजक देवजीत भास्कर, अविचल गुप्ता, सदरे ने घोषणा किया कि इसके लिए सीएम और डीएम के
पास हस्ताक्षर अभियान चलाकर चंद्रावत नदी के लिए आयोग गठन की मांग करेंगे और मई में मानवश्रृंखला बनायी जायेगी. जिला पार्षद अजय कुशवाहा विशेष रूप से इस यात्रा में शामिल हुए. इस में सेक्रेट हार्ट, डीपीएस तथा सर्वोदय तथा राज संपोषित के छात्रों ने भाग लिया.
बीडीओ के औचक निरीक्षण में बंद था आंगनबाड़ी केंद्र
पंजी पर पक्का मकान, झोंपड़ी
में चलता है केंद्र
केंद्र बंद होने से बैरंग लौटे पदाधिकारी, कहा होगी कार्रवाई
नौतन/जगदीशपुर . नौतन प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी तेल्हुआ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 124 एवं 127 पर गये. जहां 124 के ग्रामीण महिलाओं ने बीडीओ कृष्णा राम को बताया कि 124 की सेविका आशा राय की ओर से सभी लाभुकों को केंद्र से भगा दिया जाता है और टीएचआर नहीं बंटता़
बोला जाता है कि तुमलोगों को जहां जाना है, जाओ. हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा. वही केंद्र संख्या 127 के निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि केन्द्र का बोर्ड एक झोपड़ी पर लगा हुआ था. जबकि सेविका द्वारा पंजी के मकान में चलता है. निरीक्षण के दौरान वार्ड सदस्य सुनील भारती, मुखिया पति मुरलीधर सहनी और राजद के प्रखण्ड युवा उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव द्वारा बीडीओ को बताया कि दोनों केन्द्रों पर सेविकाओं द्वारा मनमानी की जाती है.
उसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीडीपीओ कृष्णा राम द्वारा केन्द्र का ताला खोलवाने के लिए काफी प्रयास करने के बाद भी लाभुकों ने केन्द्र का ताला नहीं खोलने दिया. जिससे बीडीओ को बैरंग वापस प्रखंड कार्यालय लौटना पड़ा. इस संदर्भ में बीडीओ कृष्णा राम ने बताया कि जांच के दौरान केन्द्र बंद पाये. इस मामले की कारवाई की जाएगी. इस संदर्भ में दोनों सेविकाओं द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.
जूता मरम्मत कर करते रहे सृजन
खास बातें
