जमादार टोला में दो गुटों के बीच झड़प, तनाव

बेतियाः नगर के जमादार टोला में बुधवार की देर रात्रि दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गयी. घटना के दौरान गोलीबारी की अफवाह से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रामानंद कौशल व नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार सहित कई थाना घटना स्थल पर पहुंच गयी. इस मामले में पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 4:32 AM

बेतियाः नगर के जमादार टोला में बुधवार की देर रात्रि दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गयी. घटना के दौरान गोलीबारी की अफवाह से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रामानंद कौशल व नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार सहित कई थाना घटना स्थल पर पहुंच गयी. इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू ने बताया कि सूचना गोलीबारी की मिली थी. लेकिन किसी ने इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया है. जानकारी के अनुसार नप सभापति जनक साह व दूसरे पक्ष पिन्टू यादव के बीच बुधवार की देर रात्रि फिर से विवाद बढ़ गया. मंगलवार से ही दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा है. इधर दोनों पक्षों की ओर से नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

नप सभापति जनक साह समेत दर्जनों पार्षदों ने इस घटना को लेकर एसपी सौरभ कुमार साह को आवेदन दिया. आवेदन में बताया गया है कि घटना के दिन नप सभापति नप की औपचारिक बैठक मे शामिल थे. राजनीति से उन्हे इस मामले में फंसाया गया है.