होती रही मीटिंग, चलती रही गोली

बेतियाः मुखिया अनिल की हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है. हत्या के लिए शुक्रवार का दिन ही तय करना अपराधियों की योजना को साफ दरसाता है. उधर, एसपी अपने कार्यालय में क्राइम कंट्रोल के टिप्स पुलिस पदाधिकारियों को दे रहे थे. उधर गोपालपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप मुखिया पर अपराधी गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 5:31 AM

बेतियाः मुखिया अनिल की हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है. हत्या के लिए शुक्रवार का दिन ही तय करना अपराधियों की योजना को साफ दरसाता है. उधर, एसपी अपने कार्यालय में क्राइम कंट्रोल के टिप्स पुलिस पदाधिकारियों को दे रहे थे. उधर गोपालपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप मुखिया पर अपराधी गोली बरसा रहे थे.

हत्या दिन-दहाड़े कर अपराधियों ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ा कर दिया है. जानकारी के अनुसार जिले के सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी एसपी कार्यालय में जमा थे. शायद पुलिस के इस मीटिंग की जानकारी अपराधियों को पहले से थी. तभी अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार होने में सफल रहे.