राइफल की गोली चलने से 8वीं के छात्र की मौत

बेतियाः बच्चों के राइफल खोलने के दौरान चली गोली से आठवीं के छात्र मंजीत कुमार की मौत हो गयी. घटना शहर से सुप्रिया रोड के डॉ नितेश ध्वज सिंह के यहां हुई. पुलिस ने इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया है. मौके से गोली का खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 5:04 AM

बेतियाः बच्चों के राइफल खोलने के दौरान चली गोली से आठवीं के छात्र मंजीत कुमार की मौत हो गयी. घटना शहर से सुप्रिया रोड के डॉ नितेश ध्वज सिंह के यहां हुई. पुलिस ने इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया है. मौके से गोली का खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है, पूरे मामले का खुलासा जल्दी ही कर दिया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, मंजीत कुमार बेतिया में अपने मामा रामराज प्रसाद के यहां रह कर पढ़ता था. वह शनिचरी थाना क्षेत्र के रहनेवाले अभय प्रसाद का बेटा था. मंजीत एजी मिशन चर्च स्कूल में आठवीं का छात्र था. मंगलवार की देर शाम को वह आंख दिखाने के लिए मिर्जा टोली स्थित रामचंद्र नेत्रालय गया था. वहां से घर लौटा. इसके बाद अपने दोस्तों के साथ डॉ नितेश ध्वज सिंह के घर गया, जहां उसका दोस्त अभयंक रहता है.

बताते हैं, सभी दोस्त मिल कर अभयंक के पिता की लाइसेंसी राइफल देखने लगे. इसी दौरान राइफल को खोलने की कोशिश की. इसी में राइफल से गोली चल गयी, जो मंजीत के सीने में लगी. गोली लगते ही इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया.