एनजीओ कर्मी ने ही बनायी योजना

बेतियाः आर्मी ऑर्गेनाइजेशन संस्था के परियोजना पदाधिकारी से 1.27 लाख के लूट की घटना को पुलिस ने फर्जी ठहराया है. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार ने बताया कि संस्था के सुमन कुमार सिंह के साथ घटी घटना एक साजिश की तरह लग रहा हैं. जांच में अभी तक मिले तथ्य के अनुसार पीड़ित सुमन सिंह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 5:51 AM

बेतियाः आर्मी ऑर्गेनाइजेशन संस्था के परियोजना पदाधिकारी से 1.27 लाख के लूट की घटना को पुलिस ने फर्जी ठहराया है. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार ने बताया कि संस्था के सुमन कुमार सिंह के साथ घटी घटना एक साजिश की तरह लग रहा हैं. जांच में अभी तक मिले तथ्य के अनुसार पीड़ित सुमन सिंह का हाथ ही इस घटना में शामिल लग रहा है. उन्होंने बताया कि सुमन के खिलाफ मिली वीडियो क्लिप से इसका खुलासा हुआ है. जल्द ही इस घटना के रहस्य से परदा उठ जायेगा. सुमन पर गांव में लाखों रुपये का कर्ज है, जिससे बचने के लिए उसने ऐसी योजना बनायी होगी .

जानकारी के अनुसार नगर के बड़ा रमना के समीप आर्मी ऑर्गेनाइजेशन संस्था के परियोजना पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह को अपराधियों ने शुक्रवार को चाकू मार कर 1.27 लाख लूट लिया था. वह स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में पैसा जमा कराने के लिए गया था. लेकिन लंच टाइम होने के कारण उसका पैसा नहीं जमा हो सका. वह वापस घर लौट रहा तभी रमना के समीप यह घटना घटी थी.