स्कूल में पिटाई, छात्र का सिर फोड़ा

बेतियाः मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा गांव में शुक्रवार को एक सेविका पति ने पहली कक्षा के छात्र से मारपीट की. सेवाका पति पर छात्र का सिर फोड़ने का आरोप है. पीड़ित छात्र लालजी राम का पुत्र संजीव कुमार (7) है, जो प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है. विद्यालय के सामने आंगनबाड़ी केंद्र भी चलता है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2013 5:04 AM

बेतियाः मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा गांव में शुक्रवार को एक सेविका पति ने पहली कक्षा के छात्र से मारपीट की. सेवाका पति पर छात्र का सिर फोड़ने का आरोप है. पीड़ित छात्र लालजी राम का पुत्र संजीव कुमार (7) है, जो प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है. विद्यालय के सामने आंगनबाड़ी केंद्र भी चलता है, जहां छात्र के साथ मारपीट की गयी.

आरोपित सेविका पति पर कार्रवाई के लिए पीड़ित छात्रा की मां उमरावती देवी शुक्रवार को खून से लथपथ पुत्र संजीव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची, लेकिन एसपी मुख्यालय से बाहर रहने के कारण उनसे उसकी मुलाकात नहीं हुई. फिर उसने इसकी शिकायत डीएसपी मुख्यालय से की. उसे संबंधित थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही. उमरावती ने बताया कि उसका पुत्र प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गया था. विद्यालय के सामने ही आंगनबाड़ी केंद्र चलता है. आंगनबाड़ी भवन के प्लास्टर को कुछ छात्रों ने फोड़ दिया था. इसकी सूचना पर पहुंचे सेविका पति वाल्मीकि यादव ने बिना कारण समङो ही उसके पुत्र को बेरहमी से पीट कर सिर फोड़ दिया.