बच्चों ने निकाली झांकी

बेतियाः मेरी क्रिसमस के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. शहर में सभी स्कूलों में बच्चे आकर्षक झांकियां निकाल कर लोगों का दिल जीत रहे हैं.... वहीं बच्चे घर-घर जा कर इस आयोजन को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए बच्चों में जागृति भर रहे हैं. इसी के तहत बाल जगत मांटेसरी स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 5:21 AM

बेतियाः मेरी क्रिसमस के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. शहर में सभी स्कूलों में बच्चे आकर्षक झांकियां निकाल कर लोगों का दिल जीत रहे हैं.

वहीं बच्चे घर-घर जा कर इस आयोजन को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए बच्चों में जागृति भर रहे हैं. इसी के तहत बाल जगत मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने प्रभु यशू के जन्मदिन के आगमन पर तैयारियां शुरू की. इसके तहत गुरुवार को बच्चों ने सज संवर कर आकर्षक झांकियां निकाली. जिसमें फौजन, कृष्ण शांता क्लाउज बन कर जबकि हुसैन ने जोकर का वेशभूषा धारण कर सबका मन मोहा. सभी ने कहा मेरी क्रिसमस. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक आदि उपस्थित थे.